रविवार, 26 जुलाई 2009

बाबा के दर्शन...औऱ घर वापसी


सुबह जब आंख खुली तो एक अरसे बाद या कुछ यूं कहें कि बहुत अच्छा महसूस हुआ... ये सुबह वाकई सुबह की तरह थी... नीला आसमान... सूरज के आने के आभास से शर्माया सा... देख कर वाकई ऐसा लगा कि ... ये नया रंग कौन सा है... खैर... इसके बाद नज़र पड़ी चारपाई की बगल में रखी मेज़ पर... वहां रखी थी कोल्डड्रिंक की एक खाली बोतल... रात का सफर फिर से दिमाग में ताज़ा होने लगा तो याद आया कि रास्ते में एक दुकानवाले को कहा था माज़ा दे दो... तो उसने एक बोतल थमा दी... अब ना तो लाइट थी और ना ही कोई दूसरी रोशनी... लिहाजा चुपचाप गटागट पी भी गए... स्वाद भी कुछ जाना-पहचाना सा ही लगा । उसी बोतल को जब रोशनी में देखा तो उस पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा था... जयंती कोला... Be Indian Buy Indian . आसपास पूछा तो पता चला कि भई यहां तो यही ब्रांड मिलता है। हम तीनों भाई एक दूसरे की शक्लें देखकर हंस पड़े और तुरंत उठ खड़े हुए।
सुबह-सुबह का वक्त था लिहाजा दिशा-मैदान के लिए निकल पड़े । एक अर्सा हो चला था इस तरह खेतों की तरफ मुंह उठाए चले... सब कुछ एकदम परफेक्ट था... आसमान जितना नीला होना चाहिए उतना ही नीला और साफ था... ना कम ना ज़्यादा... हरियाली भी एकदम सुकून देने वाली फिर चाहे वो मन हो या आंखें... दूर-दूर तक नज़र आते खेत...और उन खेतों का सदुपयोग करते लोग। हम भी उन्हीं में जाकर शामिल हो गए।
सुबह की हमारी इस सैर में करीब एक घंटा लग गया। अब हम जल्दी से तैयार होकर निकल पड़े। करीब डेढ घंटे का सफर था और रास्ता बेहद खूबसूरत... कहने को राजस्थान लेकिन हरियाली जैसे दिल को छू गई। गांव की सुबह क्या होती है...इस सफर ने एक बार फिर से वो यादें ताज़ा कर दीं।
खाटू धाम जाते हुए रास्ते में पड़ता है रींगस...जो सबसे पास का रेलवे स्टेशन भी है। रींगस से जब हम खाटू धाम की तरफ निकले तो रास्ते में अनेकों श्रद्धालु मिले जो पैदल ही बाबा के दर्शनार्थ खाटू धाम की तरफ बढ़े चले जा रहे थे। वक्त तो सुबह का था लेकिन धूप और गर्मी पूरे जोरों पर थी... ऐसे में नंगे पांव तपती सड़क पर चलना... ये सिर्फ भक्त और भगवान ही समझ सकते हैं। ...
जैसे-जैसे हम खाटू धाम के नज़दीक पहुंच रहे थे... धड़कन की रफ्तार बढ़ने लगी थी... औऱ जैसे ही खाटू धाम के द्वार पहुंचे... नतमस्तक हो गए। आस्था का अहसास...वाकई शब्दों में उसका वर्णन संभव नहीं है। इंसान अच्छे-बुरे सभी पलों ...सभी कर्मों को बरबस ही याद कर उठता है... और फिर ईश्वर से मांगता है इंसाफ... ऐसा इंसाफ जिसमें फैसला सुनाने से पहले उसकी जिंदगी के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाए... और यकीन मानिए ...ऐसा होता भी है।
खाटू नगरी है श्याम बाबा की... भीमपुत्र घटोत्कच के पुत्र बर्बरीक की... जिन्हें खुद भगवान श्रीकृष्ण ने कहा था कि कलियुग में उन्हें मेरे नाम यानि श्याम नाम से पूजा जाएगा। धर्म की रक्षा के लिए अपने शीश का दान करने वाले वीर बर्बरीक...यानि श्याम बाबा को शीश के दानी भी कहा जाता है। वीर बर्बरीक ने हारे का सहारा बनने की प्रतिज्ञा की थी... औऱ जब वो अपनी इस शपथ के साथ महाभारत के युद्ध में पहुंचे को उस वक्त पलड़ा पांडवों का भारी था... श्रीकृष्ण ये अच्छी तरह जानते थे कि अगर वीर बर्बरीक मैदान में उतरे तो फिर पांडवों की हार निश्चित है... लिहाजा धर्म की रक्षा के लिए उन्होंने वीर बर्बरीक से शीश का दान मांगा जो उन्हें मिला भी... और साथ ही वीर बर्बरीक को मिला श्याम नाम...
इन्हीं श्याम बाबा की नगरी में जब एक अर्से बाद मैं पहुंचा ...सब कुछ जाना-पहचाना सा ही लगा। जल्दी से हम तीनों भाई श्याम कुंड पहुंचे... यहां भी भक्तों का तांता लगा हुआ था... बच्चे तो बच्चे बड़े भी श्याम कुंड में अठखेलियां कर रहे थे... गर्मी का मौसम...उस पर कुंड का शीतल जल... औऱ भक्तिमय माहौल...रह-रहकर लगते जयकारे....निकलने का मन ही नहीं कर रहा था... लेकिन वापस भी तो लौटना था...स्नान के बाद हम सीधा पहुंचे श्याम बाबा के दर्शनार्थ... कहते हैं कि मेले के दौरान खाटू में पग धरने भर जगह भी नहीं मिलती है... जब इस वक्त इतनी भीड़ थी... तो मेले के वक्त का अंदाजा हमें खुद ही लग गया। बच्चे...बूढ़े...जवान... सभी के होठों पर श्याम नाम...
आराम से बाबा के दर्शन हुए... इतनी देर से बुलाने के लिए ज़रा सी शिकायत औऱ फिर से जल्द बुलाने की कामना ... भक्त और भगवान के बीच इतना संवाद अक्सर बिना किसी औपचारिकता के हो जाया करता है... दर्शन...फरियाद औऱ परिक्रमा करते हुए हम सभी मंदिर से बाहर आ गए ...जहां से हम पुराने श्याम मंदिर की ओऱ बढ़ चले। यहां भी इत्मिनान से बाबा के दर्शन हुए।
दर्शन के बाद हम बाज़ार में आ गए औऱ घर ले जाने के लिए वो सब चीज़े ढूंढने लगे जिनकी लिस्ट घर से निकलते वक्त मुंहजुबानी थमाई गई थी। लॉकेट...कड़ा...तस्वीरें...किताबें... भजनों की सीडी... सब कुछ हमने जल्दी...जल्दी ढूंढा। एक बार फिर से जाकर दुकान से प्रसाद भी लिया।
मन तो कहां करता है लेकिन घर भी लौटना था... लिहाजा एक बार फिर से हम सभी बाइक्स पर सवार हुए और चल पड़े... जल्दी बुलाने की फरियाद और जल्द लौटने के वायदे के साथ... श्याम बाबा का आशीर्वाद लिए हम बढ़ चले।
भाई के मित्र को वापस उसके गांव जुगलपुरा छोड़कर हम लोग अपने रास्ते बढ़ चले। औऱ हां... खाना तो जुगलपुरा में खाना ही पड़ा। हमनें कितना कहा कि अब देर हो रही हो...लेकिन खाने के लिए कभी देर नहीं होती। ...खैर... वापसी का सफऱ भी इतना आसान ना था... धूप कड़ाके की थी... औऱ सूरज एकदम सिर पर...ऊपर से बेरहम लू के थपेड़े।

रास्ते में वही अरावली की पहाड़ियां मिली जो रात के वक्त बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थी... लेकिन इतनी कड़ी धूप में वो भी तन्हा ...बेजान नज़र आईं... दिन की रोशनी में उनका अकेलापन साफ नज़र आया। हां कई जगह इन्सानों ने उनका ये अकेलापन मिटाने की कोशिश जरुरन उससे दर्द कम नहीं हुआ...बल्कि और बेपर्दा हो गया। इतना ही नहीं अरावली की इन पहाड़ियों को साक्षर बनाने के लिए जगह-जगह लोगों ने विज्ञापन लगाकर कोशिश भी की ...लेकिन इससे अकेलापन तो दूर नहीं हुआ अलबत्ता खूबसूरती पर पैबंद जरुर लग गए।

गर्मी पूरे शबाब पर थी... लिहाज़ा पूरी सावधानी बरतते हुए हम भी आगे बढ़ते रहे। जगह-जगह रुककर पानी पीते रहे... आराम करते रहे। घर पहुंचने से पहले मामा के गांव भी जाना था और जब हम वहां पहुंचे तो नज़ारा देखने लायक था। बचपन की याद ताज़ा हो आई... घर में बच्चे ही बच्चे... नाना-नानी... मामा-मामी और ढेर सारी मौसियां...सभी से मिलकर बहुत खुशी हुई...शाम होती जा रही थी...हम फिर से निकल पड़े...दिल्ली अभी दूर थी।

हालांकि अब गर्मी से परेशान होने की जरुरत नहीं थी... तेज़ी से अंधेरा होता जा रहा था...पर अब मैं आराम से बाइक चला रहा था अंधेरे की परवाह किए बगैर। भाई को गुड़गांव छोड़ा और फिर से बाइक दौड़ा दी दिल्ली की तरफ... सफर इतना लंबा हो चला था कि अहसास जैसे खत्म हो गया था... बस अब जल्दी थी जल्द से जल्द घर पहुंचने की... इंतज़ार वहां भी लंबा हो चला था... अहसास तब जागा जब घर पहुंचे... एक इत्मीनान सबके चेहरे पर था... औऱ एक विश्वास भी ...

गुरुवार, 9 जुलाई 2009

बाबा का बुलावा ...

रात अपनी रफ़्तार से बढ़ रही थी... और हमारी रफ़्तार पर सड़क कभी-कभार जैसे ब्रेक से लगा देती थी । रास्ता एकदम अनजान... और रात के इस पहर एकदम सुनसान...वीरान... अंधेरी सड़क पर सावधानी से आगे बढ़ते रोशनी के दो बिंदु... औऱ सन्नाटे में सबको अपने गुजरने का अहसास कराती थकी-हारी दो बाइक्स औऱ उन पर आढ़े-टेढ़े होकर बैठे तीन जवान , यानि मैं औऱ मेरे दो भाई ।

रात इतनी खूबसूरत भी हो सकती है... ये शायद अब मैं भूल चुका था...लेकिन इस रात के सफर ने फिर से वो यादें ताज़ा कर दीं जब रात-रात भर गांव में सोने की बजाय रात को निहारा करते थे। चांदनी में दमकता...स्याह आसमान... औऱ करीने से सजी तारों की झालरें । शहरवालों के लिए तो तारें देखना अब शायद दिन में ही मुमकिन है...क्योंकि रातों को आजकल शहरों में तारे भी सोने चले जाते हैं। एक अरसा हुआ जब दिल्ली में रात में आसमान में टिमटिमाते हुए तारे नज़र आते थे। बहुत संभव है कि कहीं दिखलाई भी पड़ते हों...लेकिन हमारे हिस्से की दिल्ली में तो तारे नज़र ही नहीं आते। इतने दिन बाद तारों को देखकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने भी टिमटिमाकर ...मुस्कुराते हुए अपनी खुशी जाहिर की... आशीर्वाद दिया... और शिकायत भी की कि क्यों मैं उनसे मिलने का वक्त नहीं निकाल पाता हूं ? खैर...मैने समझाया... शिकायत अपनी जगह जायज़ है और मेरी मजबूरी भी।

इतने में देखा चांद कहीं छिप गया है... बादलों की गुंजाइश अभी तो नहीं थी... आगे बढ़े तो मालूम पड़ा कि अब हम अरावली की पहाड़ियों के बीच से गुजर रहे थे और चांद हमसे आंखमिचौली खेलने के मूड में था। प्रकृति से ये निकटता मानो वरदान हो। एक जगह बीच रास्ते में बाइक रोकी तो पाया कि रात में शांत दिखने वाले इलाके रातभर जागते भी है। रात में जागने वाले जानवरों की अपनी जमात है जो अपने जगे होने का अहसास बखूबी कराती रहती है (हां इतना जरुर है कि जंगल के ये जानवर शहरी जानवरों से कम खतरनाक होते हैं, वैसे भी जंगल अगर जागता है तो अपनी जरुरत के चलते और शहर अक्सर हसरतों के चलते जागा करते हैं, जरुरत और हसरत का ये फर्क ही इसान को जानवर और जानवरों को इंसान बना देता है)। बहरहाल टेढ़े-मेढ़े रास्तों के बीच हम आगे बढ़ते रहे... और इस बीच जाने कितने ख्वाब मैं देखता गया... खुली आंखों से कितने ख्वाब मैं जहां-तहां अधूरे छोड़ता गय़ा।

तभी मुझसे आगे चलते भाई की बाइक जोर से उछली और वापस सड़क पर आकर फिर से उसी रफ़्तार से दौड़ने लगी। लेकिन मैने कुछ सैकेंड पहले ही आंखे मूंदने का मन बनाया था लिहाज़ा ज़ोर का झटका लगा भी उतनी ही ज़ोर से, लेकिन गिरने से बाल-बाल बच गए । आंखें एकदम से खुल सी गईं तो सफर का सुरुर(थकावट पढ़ें) भी हल्का (माने ताज़ा) हो गया और समय देखा तो रात के 12 बज चुके थे। तब याद आया कि इस सफर की शुरुआत शाम के चार बजे दिल्ली से हुई थी और 8 घंटे बाद भी हम बाइक चलाए जा रहे थे।

दरअसल हुआ यूं कि ऑफिस से दो दिन की छुट्टी थी, एक दोस्त के साथ जम्मू जाने का कार्यक्रम तय हुआ... लिहाजा तीन दिन की छुट्टी और ले ली गई। लेकिन जम्मू जाने से एक दिन पहले छोटा भाई आकर कहता है कि खाटू श्यामजी चलना है क्या ? इस तरह जम्मू जाना कैंसिल हुआ और बाबा के बुलावे पर खाटू धाम निकल पड़े। गुड़गांव से एक और भाई ने साथ जाना था तो उसे रास्ते से लेते हुए हम चलते गए। हालांकि रात के वक्त दिल्ली-जयपुर हाइवे पर चलने-चलाने का मेरा अनुभव नहीं था लेकिन दोनों भाइयों के ज़ोर देने पर कहीं रुकने की बजाय हम चलते रहे। हाइवे के साथ बसे गांव सो चुके थे लेकिन रात के सफर के मुसाफिर सुबह को तलाशते बढ़े जा रहे थे...चले जा रहे थे। दिल्ली की चकाचौंध से अलग बाइक चलाने का यहां अपना मज़ा था लेकिन रात में चौंधिया देने वाली ट्रक की लाइटों से थोड़ी दिक्कत जरुर हुई लेकिन श्याम नाम के सहारे रास्ता खुद-ब-खुद आसान होता गया।

इस सफर में खाटू धाम हमें सुबह जाना था, उससे पहले हमें रात भर(जितनी भी रात हमारे गांव पहुंचने तक बचेगी) एक गांव जुगलपुरा में रुकना था। यहां मेरे भाई के एक मित्र का घर है जो रात 10 बजे से लगातार फोन कर हमारी लोकेशन पूछ रहे थे कि आखिर कब हम पहुंचेंगे। रात एक बजे वो अपने गांव से 3-4 किलोमीटर दूर एक दूसरे गांव के सुनसान पड़े चौक पर हमारा इंतज़ार कर रहे थे। 3-4 किलोमीटर की ये दूरी... रेल के दो फाटक... और कुछ भौंकते कुत्तों को पीछे छोड़ते हुए आखिरकार हम जुगलपुरा पहुंच ही गए।

पूरा गांव सो रहा था... लेकिन मेरे भाई के मित्र के परिवार का एक-एक सदस्य जाग रहा था। सबको इंतज़ार था दिल्ली-गुड़गांव से चले तीन लड़कों का जिनमें से एक उनके बेटे का दोस्त है और बाकी दो के बारे में वो जानते भी नहीं है। जिनसे ना तो वो कभी मिले हैं और शायद दोबारा कब मिलना हो...ये भी पता नहीं। रात डेढ़ बजे कोल्ड ड्रिंक्स के साथ हल्का-फुल्का नाश्ता... औऱ कुछ देर के आराम के बाद रात का खाना । ऐसा अतिथि सत्कार मैने राजस्थान में ही देखा है।

उनके घर में मरम्मत का काम चल रहा था लिहाजा चारपाइयां घर के बाहर चबूतरे पर बिछा दी गईं ... बिस्तर पर पड़ते ही नींद आ गई ...लेकिन पूरी तरह नींद के आगोश में जाने से पहले दिन भर का सफर आखों के आगे ताज़ा हो उठा... थकावट जरुर थी लेकिन गांव की मिट्टी की खुशबू से ही रुह को आराम मिलना शुरु हो जाता है। ज़हन में सुबह जल्दी उठने का अलार्म अभी से बजने लगा था... बाबा के दर्शन को अब इंतज़ार नहीं हो रहा था...बस रात भऱ का फासला...सुबह तक का इंतज़ार...

आज़ादपुर मंडी की बोरियों से एक मुलाक़ात


आज सुबह जब उठा तो लगा कि जैसे पूरे घर को खबर है... आज मेरी छुट्टी है... आदतन दो कप चाय पीने के बाद जब आंखें खुली तो 11 बज चुके थे ...अरे हां ...वाकई मेरी छुट्टी है... माता जी ने जैसे ही देखा कि मैंने उठते ही अखबार ढूंढना शुरु कर दिया है , उन्होंने फौरन आज़ादपुर सब्ज़ी मंडी जाने का फरमान सुना दिया (वैसे एक दिन पहले ही मुझे ये बता दिया गया था कि सुबह-सुबह ही आज़ादपुर मंडी जाना है और आम का अचार डालने के लिए आंम्बी ; कच्चे आम ; लेने जाना है) ।

मैने भी आज़ादपुर ना जाने के सौ बहानों में से क्रमश: एक-एक कर सभी सुनाने शुरु कर दिए...लेकिन ये सभी पुराने हो चुके थे। माता जी पर मेरे किसी भी बहाने का कोई असर ना देख ...मैने भी फिर से आज़ादपुर जाने का मन बना लिया। दरअसल छुट्टी (मेरी) के दिन... इतने ट्रैफिक (गाड़ियों के) से जूझते हुए... वहां पहुंचना जहां का ट्रैफिक (इंसानों का) बर्दाश्त करना शायद अब बर्दाश्त के भी बाहर हो चला है।

यहां बोरियों को लादे इतने इंसान नज़र आते हैं कि खुद इंसान भी बोरी सरीखा लगने लगता है। मानो हर आदमी एक बोरी है... बड़ी बोरी...छोटी बोरी...मोटी बोरी...हड्डियों के ढांचे वाली बोरी... पसीने से लथपथ बोरी...सोने की मोटी चेन डाले 150 किलो की बोरी... कुछ बोरियों के हाथ में डंडा भी था... आवारा पशुओं को खदेड़ने के लिए ... जिनकी परिभाषा हर बोरी के लिए अलग-अलग होती है।

खैर... मेट्रो के खंबों के बगल से गुजरती सड़क पर ट्रैफिक से बचते-बचाते... आज़ादपुर रेडलाइट पर जबरदस्त ट्रैफिक डायवर्ज़न का पीछा करते करते ... वहीं फ्लाइओवर पर लगे जाम में दूसरे वाहनों के साथ सरकते... सावन में गर्मी औऱ उमस का लुत्फ उठाते किसी तरह आज़ादपुर मंडी जा पहुंचे। हर तरफ वही चित-परिचित बोरियां नज़र आईं। मुस्कुराहटों का आदान-प्रदान हुआ। जानते हैं बोरियों के साथ यही सबसे अच्छी बात होती है... आप धीरे-धीरे बोरी की तरह जीना सीख जाते हैं... हां, ये अलग बात है कि कभी आप आलू के तेवर में जीते हैं... कभी मिर्च सरीखे तो कभी दशहरी के समान...

आज यहां ज़्यादातर बोरियां ...रामकेला... थीं, यानि मंडी के जिस हिस्से में जाना हुआ वहां आम्बी की जो किस्म सबसे ज़्यादा थी वो थी रामकेला। हर बोरी रामकेला-रामकेला जप रही थी... 120 रुपए धड़ी(पांच किलो) से लेकर 160 रुपए धड़ी तक ...आप रामकेला आंम्बी खरीद सकते थे। कुछेक दुकानदार बोरियों को देखकर लग रहा था कि जैसे पिछली खरीद उन्होंने हरी मिर्चों की थी...और उसमें भी अलग से लाल मिर्च छिड़क रखी थी। आप साहब होंगे अपने घर के ...ये तो आज़ादपुर मंडी है साहब ...यहां सब बोरी है... सब माल पे डिपेन्ड करता है। ... अरे भाई लेकिन पांच किलो हरी मिर्च का मैं क्या करुंगा... मुझे तो घर के लिए आधा किलो ही चाहिए... किलो-आधा किलो की बात मत करो...लेना है तो धड़ी उठाओ ...वरना आगे बढ़ जाओ... आगे आपको बढ़ना ही पड़ेगा, क्यों कि रास्ता ही ऐसा है...कोई दो बोरी एक साथ नहीं निकल सकती हैं... एक बोरी को रुक कर साइड देनी ही पड़ती है।

किसी तरह हमनें भी 155 रुपए धड़ी में डील पक्की की। तौल का पक्का भरोसा तो दिया ही गया साथ में कच्चे आम के निहायती कच्चे होने का भी यकीन दिला दिया गया (और भरोसा वाकई में कायम रहा)। दो बैग में बीस किलो आम्बी भर ली गई तभी एक बोरी हमारी तरफ बढ़ी। उस बोरी ने आम्बी काटने के लिए पूछा... औऱ रेट बताया प्रति किलो दो रुपए। किसी तरह तीस रुपए पर बात तय की गई... औऱ वो बोरी धड़ाधड़ आम्बी काटने में लग गई...हां ये जरुर कहा कि इस बीच अगर कोई आ जाता है तो उसे हम डिस्काउंट वाला भाव ना बता दें।

थोड़ी ही देर में उस बोरी ने सारी आंम्बियां काटकर सामने ढेर लगा दिया। बिजली का गति से चलते हाथ... उंगलियों को बचाते हुए वो गजब की टेक्नीक के साथ अपने काम को अंजाम दे रहा था। इस बीच जाने मुझे क्या सूझा...मैने मोबाइल निकाला और उसकी तस्वीरें लेने लगा। बोरी की आंखें चमक उठी... कारण मुझे भी समझ नहीं आया। मेहनताने (पूरे तीस रुपए) से ज़्यादा वो तस्वीरों में खुश नज़र आया।

अब घर जाने का वक्त हो चला था... लिहाज़ा उन सभी बोरियों को छोड़कर जल्दी से वापस हो लिया। क्योंकि ज़्यादा देर यहां रुकता हूं तो मेरा दम घुटने लगता है आखिर कोई कब तक मैली-कुचैली बोरियों को बर्दाश्त कर सकता है।